प्रवेश पात्रता एवं प्रक्रिया
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश उन छात्रों को दिया जाएगा, जिनके अभिभावक निम्नवत गरीबी रेखा से नीचे श्रेणी में होंगे
ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 /-वार्षिक आय
शहरी क्षेत्र में रुपए 56460/- वार्षिक आय
कक्षा-6 के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में 70 छात्रों से कम संख्या होने पर पार्श्व प्रवेश परीक्षा के आधार पर बाहर से लिया जा सकेगा।
कक्षा-7, 8 व 9 में विद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर तथा कक्षा-11 में रिक्त स्थानों पर कक्षा-10 के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर लिया जायेगा।
संकाय का निर्धारण
विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी कक्षा-11 में समस्त विद्यालयों में कक्षा-10 के पश्चात् विज्ञान हेतु एक वर्ग के 70 छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था की जायेगी। मण्डल स्तर के एक विद्यालय में वाणिज्य संकाय की व्यवस्था की जायेगी। कुल 60 प्रतिशत अंक एवं विज्ञान एवं गणित विषय में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
मानविकी संकाय में कक्षा-10 उत्तीर्ण छात्रों की संख्या एवं उनके वैकल्पिक संकाय और अभिरूचि के आधार पर किया जायेगा। एक संकाय प्रारम्भ करने के लिए कम से कम 15 छात्रों की उपलब्धता अनिवार्य होगी।